राजधानी शिमला में वीरवार को केवल 21 एमएलडी पानी की आपूर्ति हुई। ऐसे में चौथे दिन भी पानी की आपूर्ति करना नगर निगम प्रशासन के लिए मुश्किल है। जब तक हर रोज 35 एमएलडी पानी की आपूर्ति नहीं होती तब तक नियमित पानी दिया जाना मुश्किल है। टैंकरों से भी आपूर्ति शहरभर में करना असंभव है। नगर निगम शिमला के पास मात्र सात ही टैंकर हैं, जबकि दो लाख के करीब आबादी है। वहीं, जिन क्षेत्रों में टैंकर से पानी की आपूर्ति हो रही है, वहां एक हफ्ते बाद टैंकर पहुंच रहे हैं।
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
36