चंबा मुख्यालय में नए अंतर्राज्यीय बस स्टैंड को बने करीब एक साल होने को हैं. लेकिन अभी तक बस अड्डे पर दी जाने वाली सुविधाएं लोगों को उपलब्ध नहीं कराई गई हैं. तब जो नाम मात्र की सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही थीं वही सुविधाएं आज भी दी जा रही हैं. इस वजह से यहां लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जाहिर है कि बस अड्डा पूरी तरह से उपेक्षित है. यहां दुकानदारों ने बताया कि बस अड्डे पर सुरक्षा दिए जाने का कोई इंतजाम नहीं है. बस अड्डे पर सुरक्षा की बात करें तो यहां पर आगजनी के समय इस्तेमाल होने वाले अग्नि सुरक्षा यंत्र अभी तक नहीं लगाए गए हैं. अगर यहां कोई आगजनी होती है तो उस पर काबू पाने के लिए यहां पर किसी भी प्रकार का इंतजाम नहीं है.
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
36