केंद्र राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद गंगा के मायके गंगोत्री में ही जीवनदायिनी गंगा का प्राकृतिक स्वरूप छिन भिन्न किया जा रहा है. गंगोत्री हाईवे निर्माण में एनजीटी के सख्त कानूनों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं और ये सब कर रहा है सीमा सड़क संगठन बीआरओ. गंगोत्री हाइवे पर धरासू बैंड के पास सालों से सड़क चौड़ी करने एवं सुधारीकरण का काम चल रहा है. पहाड़ी से निकलने वाले हजारों घन मीटर मलबे को सीधे भागीरथी में उड़ेला जा रहा है. हालत यह है कि भागीरथी बोल्डरों से पटी पड़ी है. हाइवे के इसी स्थान से ज़िलाधिकारी ही नहीं विधायक और मंत्री तक गुज़रते हैं, लेकिन मंचों से गंगा पर लंबे चौड़े भाषण देने वाले जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी यहां आंख मूंद देते हैं
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
24