हिमाचल प्रदेश में सोलन जिला के नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर से होते हुए कुनिहार सड़क में जितने भी तंग मोड़ हैं उन्हें खोलने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कार्य संपन्न कराया जा रहा है. इस कार्य पर करीब 2.5 करोड़ रूपये खर्च करके निर्माण करवाया जा रहा है लेकिन विभाग ने ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करके तंग मोड़ों को चौड़ा तो नहीं किया उल्टा नालागढ़ के बिल्कुल साथ ही कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सड़क को दोनों ओर से चौड़ा कर दिया.
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
12