पश्चिम बंगाल: 100 से ज्यादा रैली करेगी BJP, मोदी-योगी होंगे स्टार प्रचारक

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. खासतौर पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों से से दो-दो हाथ करने के लिए अब बंगाल में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोर्चा संभालेंगे. पीएम मोदी राज्य में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली रैली दो फरवरी और दूसरी रैली 8 फरवरी को होगी.
बंगाल बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बीजेपी पूरे राज्य में 100 से अधिक रैलियां करेगी. इन रैलियों की शुरुआत मालदा जिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रैली करके कर दी है. अब 2 फरवरी को पीएम मोदी उत्तर 24 परगना और बर्दवान जिले में रैली करेंगे. इसके बाद 8 फरवरी को वह दार्जिलिंग या जलपाईगुड़ी में रैली करेंगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की रैली की तैयारियां शुरू कर दी है.

More videos

See All