बिन्द्रानवागढ़ विधायक ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को बताया स्तरहीन, दी ये चेतावनी

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठना कोई नई बात नहीं है क्योंकि ऐसे मामले जिले में पहले भी लगातार सामने आते रहे हैं. हालांकि इस बार मामला थोड़ा गंभीर है क्योंकि स्थानीय विधायक डमरुधर पुजारी ने खुद गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरुधर पुजारी ने उरमाल से कोकराजोर मार्ग के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को स्तरहीन बताया है. विधायक ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया और जिम्मेदार अधिकारियों से फोन पर चर्चा की.
विधायक डमरुधर पुजारी ने कहा कि 9 किलोमीटर के इस मार्ग का निर्माण कार्य सही नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि यहां जिस तरह का निर्माण कार्य किया जा रहा है उससे तो यह मार्ग जल्द ही खराब हो जाएगा. लिहाजा, विधायक ने अधिकारियों को जांच कर मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई न होने पर मामले को विधानसभा में उठाने की चेतावनी भी दे डाली है.

More videos

See All