जदयू के उम्मीदवारों की सूची में युवा समेत सभी वर्गों को मिलेगी भागीदारी

लोकसभा की 17 सीटों पर उम्मीदवार देने में जदयू सभी वर्गों का ख्याल रखेगा. उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी की पहले दौर की हुई बैठक में यह सहमति बनी है. युवा और नये चेहरे को भी पार्टी चुनाव मैदान में उतारेगी. पिछले 12 दिनों में प्रदेश के पांच बड़े नेताओं ने दूसरी पार्टी छोड़कर जदयू ज्वाइन किया है. बड़ी संख्या में युवा वर्ग भी पार्टी से जुड़ रहा है. उम्मीदवार चयन के लिए गठित कमेटी की अभी कई दौर की बैठक होगी. पार्टी की प्राथमिकता एनडीए से बंटवारे में मिली राज्य की 17 सीटों पर जीत के लिए सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बेहतर उम्मीदवारों का चयन करना है. 
पार्टी सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी. इसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. साथ ही लोकसभा उम्मीदवारों का नाम तय करने की जिम्मेदारी पार्टी की तीन सदस्यीय कमेटी को दी गयी थी. इसमें प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शामिल हैं. इस कमेटी की अनौपचारिक बैठक में सहमति बनी है कि पार्टी के उम्मीदवारों में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए.

More videos

See All