चंबल से रेत निकालने पर रोक, फिर भी कांग्रेस के विधायक ऐदल सिंह कंसाना कह रहे हैं-ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से निकालो रेत

सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट की रोक के बाद भी चंबल से रेत का अवैध उत्खनन बंद नहीं हो रहा है। अवैध उत्खनन करने वालों को सुमावली से कांग्रेस के विधायक ऐदल सिंह कंषाना का संरक्षण मिलने का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे खुद रेत कारोबारियों के बीच बैठकर मोबाइल पर चर्चा करते हुए कह रहे हैं कि तुम लोग शहर में ट्रकों से रेत मत डालना, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से डालना। एेसा बताया जा रहा है कि यहीं से किसी व्यक्ति ने सुमावली विधायक ऐदल सिंह कंषाना का वीडियो वायरल कर दिया।
चंबल नदी से नहीं, खेतों में एकत्रित रेत ला रहे ग्रामीण: मुरैना विधानसभा में चंबल रेत का अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है। गांव के लोग पेट पालने के लिए खेतों में एकत्रित रेत ला रहे हैं। मुझे क्षेत्र की जनता ने विधायक चुना है। लोग मेरे यहां समस्याएं लेकर आते हैं। इसलिए ऐसी पंचायतें होती रहतीं हैं। जो लोग वीडियो वायरल कर मुझ पर उंगली उठा रहे हैं मैं उनसे दबने वाला नहीं हूं। रेत का अवैध उत्खनन को नियंत्रित करने मेरी सीएम से चर्चा हुई है। हम जल्द ही पंचायतों के माध्यम से जनहित में चंबल, क्वारी, आसन नदी पर रेत खदानों को चालू कराएंगे। 

More videos

See All