EVM हैकिंगः आप ने साइबर एक्सपर्ट के दावे को खारिज किया

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को एक स्वघोषित साइबर एक्सपर्ट के उस दावे को खारिज किया है जिसमें उसने कहा था कि दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी ने उन्हें ईवीएम हैक करने संबंधी जानकारी प्राप्त के लिए संपर्क किया था। हालांकि, आप ने एक्सपर्ट के उस दावे का स्वागत किया है जिसमें कहा गया है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव है। 
आप विधायक और पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसी साइबर एक्सपर्ट से संपर्क नहीं किया। भारद्वाज ने 2017 में दिल्ली असेंबली में ईवीएम की रेप्लिका को टेम्पर करने का डेमो दिया था। बता दें कि लंदन से स्काइप के जरिए सैयद शुजा ने यह दावा किया है कि वह 2014 में भारत छोड़कर ब्रिटेन आ गया क्योंकि उसे डर था कि उसकी टीम के लोग उसकी हत्या कर देंगे। 

More videos

See All