स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होंगे ट्रैफिक के नियम, वाहन चालकों को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग : परिवहन मंत्री

अगले शिक्षासत्र से स्कूली पाठ्यक्रम में परिवहन विभाग ट्रैफिक के नियमों को शामिल करेगा ताकि बच्चों को इसकी जानकारी दी जा सके। इतना ही नहीं, स्कूली बसों में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग प्रदेश भर के स्कूल बस ड्राइवरों को 3 दिन की विशेष ट्रेनिंग दिलवाएगा। 3 दिन की ट्रेनिंग के दौरान ड्राइवरों से बस चलवाई जाएगी। 
यह बात ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण कार्यालय में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही। परिवहन एवं राजस्व मंत्री ने कहा, अब सरकार प्रत्येक हल्के में एक पटवारी तैनात करेगी, जिससे किसानों की समस्याओं का समय पर निराकरण हो सके। इसके साथ ही राजस्व के मामले हल करने के लिए 16 फरवरी से लोक अदालत लगवाएंगे। रात 10 बजे मेले का भ्रमण भी मंत्री ने अफसरों के साथ किया। 

More videos

See All