दुष्यंत चौटाला ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए खट्टर सरकार पर बनाया दबाव

सांसद और  जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के लिए प्रदेश सरकार पर दबाव बना दिया है। दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर प्रदेश सरकार से सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम को तुरंत लागू करने की मांग की है।साथ ही उन्होंने घोषणा भी की है कि यदि सरकार कर्मचारियों की इस मांगों को नहीं मानती है तो प्रदेश में जेेजेपी की सरकार बनने पर पहली कलम से पुरानी पेंशन नीति को लागू करेगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम का लगातार विरोध कर रहे हैं क्योंकि इसके तहत सरकारी कर्मचारियों की पेंशन स्कीम के तहत जमा किए जा रहे पैसे को सरकार द्वारा स्टॉक मार्केट में निवेश कर दिया जाता है।
वित्तीय संकट के चलते स्टॉक मार्केट में चल रहे उतार चढ़ाव की अनिश्चितता के कारण किसी कर्मचारी को इस बारे में पता नहीं होता। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक कर्मचारी जीवन भर अपनी सेवाएं सरकार को देता है और उसकी रिटायरमेंट के पास शेयर मार्केट में गिरावट से संबंधित कर्मचारी को भारी वित्तीय नुकसान होगा।

More videos

See All