मोहन भागवत बोले- RSS का विस्तार करना जरूरी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि RSS का विस्तार करना जरूरी है। वे बडनेरा रोड स्थित सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय समीप 27 एकड़ के प्रांगण में विगत तीन दिनों से जारी  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रवासी कार्यकर्ता शिविर के  समापन अवसर पर बोल रहे थे। शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने संघ के मौजूद 5 हजार कार्यकर्ताओं का बौद्धिक मार्गदर्शन किया। इस समय भव्य पंडाल में 5 हजार कार्यकर्ता गणवेश में मौजूद थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भविष्य में संघ का विस्तार करना जरूरी है।

अपने आचरण से ही संघ की उन्नति होगी। संघ के बारे में कौन क्या कहता है और किस दृष्टि से देखा जाता है, इसे महत्व न दिया जाए। इस तीन दिवसीय प्रवासी कार्यकर्ता शिविर में सरसंघचालक मोहन भागवत ने किसी भी राजनीति पर चर्चा नहीं की। कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करने के पश्चात संघ की प्रार्थना बोली गई व 27 एकड़ के क्षेत्र में ही बनाया गया मुक्तागिरी भवन में सरसंघचालक मोहन भागवत ने कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया व मौजूद 5 हजार कार्यकर्ताओं को 35 हजार तिल्ली के लड्डू सहित अंबादेवी व एकवीरा देवी के प्रसाद का वितरण किया गया।

More videos

See All