गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में अनिवार्यता राष्ट्रवाद थोपने का मुद्दा नहीं: राज्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस को लेकर सरकार के आदेश को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस आदेश में सरकारी कर्मचारियों को 26 जनवरी को जम्मू और श्रीनगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की अनिवार्यता कर दी है। इसको लेकर कई राजनीतिक पार्टियां नेशनलिज्म थोपने का मुद्दा बना रही हैं। इसको लेकर सोमवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बोला कि "जो आर्डर है वो कुछ भी गलत नहीं है और मैं उसपर अडिग हूं। यह कोई आर्डर नहीं है। हर साल यह आदेश सरकारी कर्मचारियों को जाता रहा है। इसमें कहीं कोई नेशनलिज्म थोपने की कोई बात नहीं है।"
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सरकारी कर्मियों के लिए श्रीनगर और जम्मू में गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा लेने को अनिवार्य कर दिया है। साथ में चेताया गया है कि अगर कोई समारोह में शिरकत नहीं करता है तो यह ड्यूटी में लापरवाही और सरकार के निर्देश की अवज्ञा मानी जाएगी।

More videos

See All