लोस चुनाव काउटडाउन! चुनाव आयोग के आदेश, 3 साल से एक जगह डटे अधिकारी होंगे ट्रांसफर

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर चुनाव संबंधी तैयारियों के मददेनजर ऐसे अधिकारियों को ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं, जो पिछले तीन साल से ज्यादा समय से एक ही स्थान पर डटे हैं. 

इसमें उन अधिकारियों को भी ट्रांसफर करने के आदेश दिए गए हैं, जो पिछले लोकसभा चुनाव और उपचुनाव के समय चुनाव वाले स्थान में तैनात थे तो उन्हें भी ट्रांसफर करना होगा. चुनाव आयोग की तरफ से मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल के मार्फत आदेश मुख्य सचिव को दिए गए हैं. 

चुनाव आयोग के सख्त आदेश हैं कि चुनाव डयूटी में ऐसे किसी भी अधिकारी को तैनात न किया जाए जिस पर आपराधिक मामला न्यायालय में चल रहा हो. साथ ही गृह जिला में भी कोई अधिकारी चुनाव डयूटी नहीं देगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मार्फत मुख्य सचिव हिमाचल को भेजे पत्र  में लिखा गया है कि 31 मई 2019 तक तीन साल पूरा करने वाले अधिकारी करने होंगे ट्रांसफर किए जाए. साथ ही गृह जिला में चुनाव डयूटी पर भी अधिकारी नहीं लगाने होंगे. उधर, 2014 और उपचुनाव में तैनात कर्मचारी भी अन्य ट्रांसफर करने होंगे.

More videos

See All