पुनिया बोले, छत्तीसगढ़ में भी जल्द लागू होगा सवर्ण आरक्षण

केंद्र सरकार ने सवर्ण वर्ग के लोगों को 10 फीसद आरक्षण लागू कर दिया है। लोकसभा और राज्य सभा में यह बिल पास होने के बाद राष्ट्रपति ने भी इसे अनुमोदित कर दिया है। इसी के साथ इस नई आरक्षण व्यवस्था को लागू करने वाला गुजरात पहला राज्य बना। कुछ राज्यों में इस नई व्यवस्था को लागू करने को लेकर सरकारों में संशय की स्थिति नजर आ रही है। इन्हीं में से एक छत्तीसगढ़ भी है।
छत्तीसगढ़ की नई कांग्रेस सरकार की ओर से पिछले दिनों इस व्यवस्था को कुछ समय बाद लागू करने की बात कही गई थी, लेकिन अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की तरफ से यह बयान आया है कि राज्य में सवर्ण आरीक्षण को मान्यता देने के लिए जल्द ही बिल लाया जाएगा।

More videos

See All