अखिलेश व सतीश को यहां के लोकतंत्र का चेहरा दिखाना चाहता था : मुकुल

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन करके दावा किया कि वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा से मिलकर उन्हें पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की जानकारी देना चाहते थे. 
प्रदेश भाजपा की ओर से इस बाबत एक बुकलेट प्रकाशित की है, जिसे वह दोनों नेताओं को देना चाहते थे. इसके लिए मिलने के लिए आवेदन भी किया था. लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. मुकुल राय ने कहा कि अभी तो केवल सौमित्र खां को देख रहे हैं. चुनाव की घोषणा होने दीजिये, तृणमूल कांग्रेस में भगदड़ मच जायेगी और कई नेता वहां से भाजपा में आयेंगे. 
फिलहाल सब लोग डरे हैं कि अभी भाजपा में जाने पर पुलिस द्वारा झूठे मुकदमें में फंसा दिया जायेगा. इसलिए लोग वक्त का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आनेवाले नेताओं के नाम का खुलासा करने से उन्होंने इंकार कर दिया.

More videos

See All