दिल्ली के लोगों को बड़ा झटका : बढ़ेगा ऑटो-टैक्सी का किराया; केजरीवाल के मंत्री ने दिए संकेत

दिल्ली के लाखों लोगों को जल्द ही आम अादमी पार्टी सरकार बढ़ा झटका देने जा रही है। दरअसल, दिल्ली में जल्द ही अरविंद केजरीवाल सरकार ऑटो का किराया बढ़ाने जा रही है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसके संकेत भी दे दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि सरकार के स्तर पर दो बैठकें होनी हैं उसके बाद इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा। किराया बढ़ाने के लिए अधिकतर ऑटो चालक दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि दिल्ली में 2013 से आटो किराया नहीं बढ़ाया गया है।
परिवहन मंत्री ने ऑटो चालकों की बैठक में कहा कि उनकी समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल का स्पष्ट आदेश है कि ऑटो चालकों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा दिल्ली में चार सौ ऑटो स्टैंड बनाने की स्वीकृति दे दी है।

More videos

See All