जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने श्वेत पत्र जारी किया, स्वीकारा चुनाव में हुईं गलतियां

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने रविवार को श्वेत पत्र जारी कर माना कि विधानसभा चुनाव 2018 में पार्टी से कहां-कहां चूक हुई जिससे उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिली। पांच पन्नों के जारी श्वेत पत्र में पार्टी ने मंथन के बाद उन 21 बिंदुओं को चिन्हित किया है जहां चूक हुई और आगे लोकसभा चुनाव में क्या करना है उसका राजनैतिक स्टैंड भी स्पष्ट किया है।
श्वेत पत्र में कहा गया है कि रमन सरकार के भारी विरोध के कारण भाजपा का पिछड़ा वोट बैंक कांग्रेस को स्थानांतरित हो गया। संघर्ष त्रिकोणीय होने की जगह जनता व सत्ता के बीच संघर्ष का सीधा लाभ कांग्रेस को मिला। त्रिकोणीय संघर्ष होता तो हमें 15 से 20 सीटें मिल सकती थीं।
इस पर पार्टी का स्टैंड है कि पांच साल तक विपक्ष में रहते हुए हम सभी वर्गों की लड़ाई लड़ कर पार्टी को एक मजबूत विकल्प के रूप में प्रस्तुत करना होगा। श्वेत पत्र में पार्टी ने माना कि बसपा के साथ गठबंधन से सतनामियों व दलितों की पार्टी के रूप में हमारी पहचान बनी जिससे अन्य वर्गों का वोट नहीं मिला। निर्णय हुआ कि हमें समाज विशेष की नहीं सभी वर्गों की पार्टी बनना पड़ेगा।

More videos

See All