सीएम के निर्देश, सुबह 7 से 11 और शाम को 6 से 10 बजे तक नहीं कटेगी बिजली

प्रदेश में घरेलू बिजली आपूर्ति में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को 6 बजे से 10 बजे तक कोई कटौती नहीं होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। गहलोत ने कहा कि मांग राशि जमा कराने वाले एक लाख किसानों को जून तक विद्युत कनेक्शन जारी किए जाएंगे।
इसके अलावा सौभाग्य योजना में जिन्हें कनेक्शन नहीं मिले, उन्हें मार्च तक दिए जाएंगे। गहलोत ने पीएचईडी की भी समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रदेश में गर्मियों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए और कहा कि गर्मियों के लिए एडवांस प्लानिंग के साथ काम करें। आवश्यकतानुसार नए ट्यूबवेल और हैंडपंप की खुदाई के लिए योजना तैयार कर उसका अनुमोदन समय से पहले ही करवाएं।

More videos

See All