IAS अशोक खेमका का अब सीएम से टकराव, मनोहरलाल की टिप्‍पणी के खिलाफ पहुंचे हाई कोर्ट

अकसर विवादों में रहने वाले हरियाणा के सीनियर आइएएस अशोक खेमका एक बार फिर सरकार से टकराव की राह चल पड़े हैं। इस बार मामला उनकी 2016-17 की वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (एसीआर) से जुड़ा है। इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनके अंक घटाते हुए प्रतिकूल टिप्पणी की है। इसके खिलाफ उन्‍होंने पहले कैट में अर्जी दी और वहां से राहत नहीं मिली तो उन्‍होंने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दी है। हाईकोर्ट ने इस संबंध में हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है।
दरअसल मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल की प्रतिकूल टिप्‍पणी के कारण खेमका की पदोन्‍नति में दिक्‍कत हुई। अपनी पदोन्नति रुकती देख खेमका ने कैट (केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण) में अर्जी लगाई, लेकिन वहां से राहत नहीं मिली। इसके बाद अब उन्होंने अपने एडवोकेट बेटे श्रीनाथ ए खेमका के जरिये हाई कोर्ट में अर्जी लगाई है। हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई अगले महीने होगी।

More videos

See All