आर्थिक आरक्षण से 10 फीसद बढ़ेगा NDA का वोट शेयर: रामविलास पासवान

आर्थिक रूप से कमजोर तबके को आरक्षण से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिलने वाले वोटों में10 फीसद की बढ़ोतरी होगी जिसके चलते नरेंद्र मोदी के एक बार फिर पीएम बनने का रास्ता साफ होगा। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने यह दावा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग विपक्ष के प्रस्तावित महागठबंधन को उसकेभीतर मौजूद अंतर्विरोधों और अस्थिरता के कारण खारिज कर देंगे।

पासवान ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लोकलुभावन कार्यक्रमों पर दीर्घकालिक विकास नीतियों को प्राथमिकता देने के चलते कई बार समाज के एक वर्ग में नाराजगी हो सकती है लेकिन लोग अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के मजबूत और स्थिर नेतृत्व के लिए वोट करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने हाल में राज्य चुनावों में हुई हार से सबक सीखा है और प्रधानमंत्री मोदी के तरकश में कई तीर हैं।

More videos

See All