सत्ता आए हो गया एक महीना, नहीं मिला लाभ; मंत्री के सामने भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

आम चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में अपने विधानसभा क्षेत्र में विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के प्रभारी प्रभु सिंह ठाकुर लेकर पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ गया। चुनाव के लिए आयोजित बैठक में कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। उनका कहना था कि सरकार बनने के एक महीने बाद भी सत्ता का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
रविवार को रायसेन में कांग्रेस कार्यालय में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी और विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के प्रभारी प्रभु सिंह ठाकुर चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान कुछ कार्यकर्ता सत्ता का लाभ नहीं मिलने की बात करते हुए आपस में भिड़ गए।
बैठक में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सलमा सिद्दीकी ने कहा कि जिन लोगों ने संघर्ष के समय कांग्रेस के साथ खड़े होकर काम किया उनको आज सरकार बनने के बाद महत्व नहीं मिल रहा है। जिन लोगों ने कुछ नहीं किया वह लोग आज उन सभी नेताओं के साथ रहकर सत्ता के मजे ले रहे हैं। इसी बीच विवाद बड़ गया और कांग्रेसी आपस में भिड़ गए औऱ जमकर गालीगलौच और धक्कामुक्की हुई।

More videos

See All