वीएचपी अध्यक्ष का यूटर्न, बोले- कांग्रेस ने कभी नहीं दिया राम मंदिर पर साथ, समर्थन की नहींं की बात

वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि लोक सभ चुनाव में किसी राजनीतिक दल का समर्थक नहीं करेगी। कांग्रेस को समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अभी तक इतिहास नहीं रहा है कि वह हिन्दुत्व और राम मंदिर की बात करे।

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने देशभर के सांसदों से मिलकर मंदिर के पक्ष में एक राय बनाने का आग्रह किया था। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद ने भी मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी जताई थी।। वीएचपी ने कहा था कि मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल में मंदिर निर्माण का काम शुरू होने की कोई उम्मीद नहीं बची है।

वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि जिस तरह किसी बच्चे के जन्म के लिए कम से कम नौ महीने का इंतजार करना पड़ता है, उसी तरह रामभक्त अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के लिए 2025 तक का इंतजार करने को तैयार रहें।

More videos

See All