JNU राजद्रोह केसः दिल्ली पुलिस, सरकार में शुरू हुआ दोषारोपण

राजद्रोह केस में जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के मामले में कोर्ट द्वारा सवाल उठाए जाने पर अब दिल्ली पुलिस और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के बीच दोषारोपण शुरू हो गया है। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के किसी भी मंत्री को जेएनयू मामले में मुकदमा चलाए जाने की अनुमति मांगने वाली कोई फाइल नहीं मिली है। उन्होंने कहा, 'अगर दिल्ली पुलिस ऐसा कोई दावा कर रही है, यह पूरी तरह से झूठ है और वह कुछ छुपा रही है।' 
हालांकि, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संज्ञान लेते वक्त मुकदमा चलाने की मंजूरी की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि चार्जशीट दाखिल करते वक्त जांच अधिकारी ने यह निर्दिष्ट किया था कि इसने दिल्ली सरकार से मंजूरी के लिए आवेदन दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'आवेदन उसी दिन दिया गया था।' 
 

More videos

See All