अकालग्रस्त गांवों को लेकर सीएम ने दिए दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 20वीं बैठक आयोजित हुई है । इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने जिन जिलों के गांवों में अकाल पढ़ा है, वहां पर पानी, बिजली और चारे की व्यवस्था तत्काल संबंधित विभागों को करने के निर्देश दिए है। साथ ही फसलों का मुआवजा पीड़ित किसानों को 31 मार्च से पहले देने के भी निर्देश दिए है।

इस बैठक के बाद आपदा प्रबंधन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि इस बैठक में 5555 गांवों में जो अकाल पड़ा है, वहां की जनता को कैसे राहत दी जाए। इस बारे में निर्णय लिए गए है। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। तत्काल इन गांवों में आवश्यकता अनुसार पानी, बिजली, चारा और पशु शिविर शुरू करने की जरूरत है।

More videos

See All