महिला आरक्षण का प्रस्ताव पारित करवाएगी राजस्थान सरकार: अशोक गहलोत

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव पारित करवाने का नीतिगत फैसला किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की इच्छा के अनुरूप यह पहल की जा रही है। इसके साथ ही गहलोत ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर विधानसभा में विपक्ष के हंगामे को अनावश्यक बताया। 
अशोक गहलोत ने कहा, ‘सोनिया गांधी ने लोकसभा एवं विधानसभाओं में 33% आरक्षण की बात उठाई थी और इसके लिए लगातार संघर्ष किया, जिससे संबंधित विधेयक लोकसभा में पारित भी हो गया लेकिन राज्यसभा में अटका है। राहुल गांधी चाहते हैं कि जो कांग्रेस शासित राज्य हैं, वहां की विधानसभाएं भी प्रस्ताव पारित करें। गुरुवार को हमने नीतिगत फैसला किया कि प्रस्ताव पास करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे और प्रस्ताव पास करवाएंगे।’ 

More videos

See All