रायपुर को ओडीएफ में अब मिला ‘++’ लेकिन खुले में शौच तो अब भी हो रहा है

राजधानी रायपुर को ओडीएफ प्लस प्लस घोषित किया गया है। केंद्रीय आवास एवं पर्यावरण मंत्रालय ने शुक्रवार को देश के ऐसे शहरों की सूची जारी की है जो ओडीएफ प्लस प्लस के मापदंड पूरे करने में सफल हुए हैं।
घोषणा क्वालिटी काउंसिल आॅफ इंडिया (क्यूसीआई) की टीम द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर की है। क्यूसीआई टीम हफ्तेभर पर पहले सर्वे के लिए रायपुर आई थी। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद रायपुर को तीन साल से खुले में शौच से मुक्त करने के लिए तैयार किया जा रहा है। दो साल पहले ही रायपुर को ओडीएफ घोषित किया गया।
2019 में रायपुर को तीसरी बार ओडीएफ घोेेषित किया गया है। राजधानी कागजों में तो ओडीएफ प्लस घोषित हो गई, लेकिन हकीकत में कुछ और है। इसलिए दैनिक भास्कर की टीम ने शहर के ओपन डेफिकेशन (ओडी) स्पॉट का जायजा लिया ताकि हमें मिले इस झूठे तमगे केब जाय सच्चा तमगा हासिल करें।

More videos

See All