कोलकाता और हावड़ा अस्त-व्यस्त, ममता बनर्जी ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंचीं, थोड़ी देर में शुरू होगी सभा

तृणमूल कांग्रेस की निगाहें इस वक्त दिल्ली पर हैं और पार्टी शनिवार को महानगर के ब्रिगेड परेड मैदान में होनेवाली ‘संयुक्त विपक्षी सभा' के लिए तैयार है. सुबह से ही यहां भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है. रैली में शामिल होने लगभग सभी दल के नेता पहुंच चुके हैं. रैली के पहले शुक्रवार को तृणमूल प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह रैली लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के लिए ‘मृत्यु-नाद' की मुनादी होगी. 

भगवा पार्टी के ‘कुशासन' के खिलाफ संयुक्त लड़ाई का संकल्प जताने के लिए कोलकाता के प्रतिष्ठित ब्रिगेड परेड मैदान में शनिवार को होनेवाली इस सभा में 20 से अधिक विपक्षी दलों के शिरकत करने की संभावना है. तृणमूल को उम्मीद है कि इस सभा से ममता ऐसे नेता के तौर कर उभरकर सामने आयेंगी, जो ‘अन्य दलों को साथ लेकर' चल सकती हैं और आम चुनावों के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती दे सकती हैं. विशाल विपक्षी सभा का आयोजन बनर्जी की सोच का नतीजा है.

More videos

See All