युवाओं को रोजगार ही सरकार की प्राथमिकता: तकनीकी शिक्षा मंत्री

सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस के तहत संचालित राजस्थान राज्य स्तरीय प्लेसमेंट सेल द्वारा शुक्रवार को तकनीकी शिक्षा भवन, सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस झालाना डूॅगरी जयपुर में सैंकडों अभ्यर्थियों के प्लेसमेंट के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया।

निदेशक सी. ई. जी. संदीप कुमार ने बताया कि एशियन पेंट्स लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को लगभग एक हजार योग्य तकनीकी अभ्यर्थियों का एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को शनिवार, 19 जनवरी को साक्षात्कार व ग्रुप डिस्कशन द्वारा अंतिम रूप से चयनित कर साढे 4 से 5 लाख रूपये वार्षिक वेतन पर नियोजित किया जाएगा।
राज्यमंत्री तकनीकी शिक्षा डॉ सुभाष गर्ग ने पदभार ग्रहण करते ही विगत 28 दिसंबर व 02 जनवरी को समीक्षा बैठक में सी. ई. जी. व तकनीकी शिक्षा विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए थे, कि तकनीकी कुशल युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार दिलाने की दिशा में अविलंब सार्थक व प्रभावी प्रयास किए जाएं। इसी की अनुपालना में ये प्लेसमेंट ड्राइव शुरू की गई है, जो समय-समय पर की जाती रहेगी और योग्य युवा जॉब सिकर्स को रोजगार पाने में मददगार बनेगी।

More videos

See All