अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी के दावे पर कांग्रेस का पलटवार, कहा इस सरकार से कुछ अच्छा होने की उम्मीद नहीं

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने कार्यकाल में आर्थिक विकास दर के 7.3 फीसदी होने के दावे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने निशाना साधा है. चिदंबरम ने कहा, हम इस सरकार से कुछ अच्छा उम्मीद नहीं कर सकते हैं. यह चुनाव का समय है इसलिए अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अगले 60 दिनों में सरकार ऐसा किसी बदलाव की उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं. देश में अर्थव्यवस्था की स्थिति खतरनाक है, हर संकेत चिंताजनक है. गौरतलब है कि आज ही गुजरात के वायब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन-2019 का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने दावा किया था कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में औसत जीडीपी 7.3 प्रतिशत रहा है. 1991 के बाद से अब तक किसी सरकार के कार्यकाल में यह ग्रोथ रेट दर्ज़ नहीं किया गया था.

More videos

See All