EC मार्च के पहले हफ्ते में कर सकती है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

मार्च में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. चुनाव आयोग मार्च के पहले हफ्ते में तारीखों का ऐलान कर सकती है. EC लोकसभा चुनाव के चरणों की संख्या और मतदान के महीने को तय करने की प्रक्रिया में है. यह सब चीज़ें सुरक्षा बलों की उपलब्धता और अन्य आवश्यकताओं पर निर्भर करेगी. सूत्रों के मुताबिक, मार्च के पहले हफ्ते में तारीखों की घोषणा हो सकती है. 2004 में चुनाव आयोग ने 29 फरवरी को चार चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव की घोषणा की थी. मतदान की पहली तारीख 20 अप्रैल थी, जबकि अंतिम तिथि 10 मई थी. 

More videos

See All