भाजपा सांसद मनोज तिवारी का दावा, दिल्‍ली में ठंड से 45 दिनों में हुई 341 मौतें

दिल्‍ली में मौसम का मिजाज अभी ठंडा है। हवाएं सर्द हैं, मगर राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस वार्ता करते हुए दावां करते हुए कहा कि दिल्‍ली में पिछले 45 दिनों में 341 मौतें हुई हैं। उन्‍होंने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि दिल्‍ली की सरकार इस मुद्दे पर असंवेदनशील रवैया अपनाए हुए है। मनोज तिवारी ने सिर्फ जनवरी में मौत के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि अब तक ठंड से 96 लोगों की मौत हो चुकी है।
बेघरों के लिए रैनबसेरों की व्‍यवस्‍था करने का दावा करने वाली सरकार को जवाब देना चाहिए। अधिकांश रैनबसेरों की स्थिति बेहद खराब है। दिल्ली में और लोगों की ठंड से मौत नहीं हो इसके लिए जरूरी प्रबंध किए जाएं।

More videos

See All