रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का बयान, गाजीपुर से टिकट नहीं मिला तो नहीं लड़ेंगे चुनाव

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को वाराणसी में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि  2019 के लोकसभा चुनाव में वह गाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। यदि गाजीपुर से टिकट नहीं मिला तो चुनाव नहीं लड़ेंगे। वाराणसी स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए रेल राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा सपा-बसपा गठबंधन से डरी नहीं है।
उन्होंने  पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह तय है कि पीएम मोदी के वारणसी में चुनाव जीतने के बाद पूर्वांचल को जो विकास कार्यों का लाभ मिला है वह आगे भी जारी रहेगा। मनोज सिन्हा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विकास के पथ पर देश को आगे लेकर गई है।

More videos

See All