परिवहन मंत्री खाचरियावास साइकिल चलाकर पहुंचे विधानसभा

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि हर व्यक्ति सप्ताह में एक दिन देश और अपने स्वास्थ्य के लिए निकालकर साइकिल का उपयोग करें तो जयपुर जैसे शहरों में टेफिक की भीड़भाड़, पर्यावरण प्रदूषण और पेट्रोल-डीजल की मंहगाई जैसी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। खाचरियावास शुक्रवार को अपने आवास से स्वयं साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे। 

उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने का आनन्द ही कुछ और है, 22 गोदाम पुलिया को जब उन्होंने साइकिल चलाकर पार किया तो अनुभव हुआ कि यह दमखम वालों का ही काम है। खाचरियावास ने सप्ताह में एक दिन साइकिल से कार्यालय पहुंचने की नई मुहिम शुरू की है। उन्होेंने करीब एक माह पूर्व साइकिल से सचिवालय पहुंचकर पर्यावरण एवं स्वयं के स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहने का संदेश दिया था। उनका अनुकरण करते हुए कई लोगों ने साइकिलें खरीदकर उसका उपयोग शुरू कर दिया है।

More videos

See All