कर्जमाफी का 50 हजार रु. का नाटक करके 6000 करोड़ का भार डाला - गहलोत

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के हंगामें को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाटक बताया है। विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में गहलोत ने कहा कि पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने 50 हजार रुपये की किसानों की कर्जमाफी का नाटक करके कांग्रेस सरकार पर 6000 करोड़ रुपये का भार डाला है। गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों में आपस में कंपीटिशन चल रहा है कि नेता बनने का। अभी चुनाव हारकर आए है और इस तरह के हंगामें से इनका ग्राफ और नीचे गिरेगा।
उन्होंने कहा कि सदन में कर्जमाफी को लेकर विपक्ष का हंगामा करना अनावश्यक है। जनता की भी इनके प्रति अच्छी भावना नहीं रही है। जब कांग्रेस विपक्ष में थी, तब पार्टी के विधायकों ने तीन दिन तक सदन में किसानों की मांगों लेकर सदन में धरना दिया था। भले ही कांग्रेस विधायकों की संख्या कम थी, लेकिन एक सेंकेड केलिए भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे नहीं आई। लेकिन जब अब कांग्रेस पार्टी सरकार में है, तो विपक्ष के नेताओँ की मांग पर तत्काल खड़े होकर सदन में सरकार की तरफ से किसानों की कर्जमाफी को लेकर जवाब दिया गया। 

More videos

See All