मोदी 30 को सूरत-नवसारी में; 10 हजार प्रोफेशनल्स से चर्चाकर सभा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जनवरी को सूरत और नवसारी आएंगे। एक दिवसीय दौरे के तहत वे दोनों जगह सभा को संबोधित कर अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री 11 महीने बाद सूरत शहर में आ रहे हैं। इससे पहले  25 फरवरी 2018 को रन फॉर न्यू इंडिया कार्यक्रम में शामिल हुए थे
सांसद सीआर पाटिल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 30 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे सूरत एयरपोर्ट पर उतरेंगे और सूरत-शारजाह फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद एयरपोर्ट परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से सीधे नवसारी के लिए रवाना होंगे। वहां महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में दांडी मार्च के 80 सत्याग्रहियों की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यहां 100 फीट से ऊंची अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित करेंगे।

More videos

See All