ईडी ने 11 के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया, अखिलेश और गायत्री से पूछताछ होगी

सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन घोटाले के मामले में कार्रवाई शुरु की है। ईडी ने गुरुवार को आईएएस बी. चंद्रकला समेत 11 आरोपियों के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया है। यह केस सीबीआई की एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया है। अब ईडी भी तत्कालीन खनन मंत्री रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व गायत्री प्रजापति के 2012-2016 के दौरान उनकी भूमिका की जांच करेगा।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 2012 से जून 2013 तक खनन विभाग का अतरिक्त प्रभार अखिलेश यादव के पास ही था। ईडी ने सभी आरोपियों को नोटिस भेजा है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को भी नोटिस भेज सकती है।

More videos

See All