स्वाईन फ्लू की स्क्रीनिंग के लिए प्रदेश में तीन दिवसीय अभियान: रघु शर्मा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि स्वाईन फ्लू की रोकथाम, जागरूकता एवं स्क्रीनिंग के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में 21 जनवरी से 23 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर स्वाईन फ्लू की स्क्रीनिंग की जायेगी। 

चिकित्सा मंत्री ने गुरूवार को सांय स्वास्थ्य भवन में आयोजित उच्च स्तरीय स्वाईन फ्लू समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वाईन फ्लू से बचाव, रोकथाम व इसके त्वरित उपचार की चिकित्सा सेवायें सभी जिलों में पूरी संवेदनशीलता के साथ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अभी तक 5 हजार 130 सैम्पल की जांच में से 1 हजार 23 सैम्पल स्वाईन फ्लू पॉजिटिव पाये गए। स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है एवं रेपिड रेस्पोंस टीमें घर-घर जाकर हैल्थ स्क्रीनिंग का कार्य भी कर रही हैं। 
 

More videos

See All