बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ' अभियान में राजस्थान फिर से देश में अव्वल

पूरे देश में चले 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान में राजस्थान एक बार फिर देश में अव्वल आया है। राजस्थान को लगातार दूसरी बार श्रेष्ठ राज्यों में चुना गया है। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी 24 जनवरी को दिल्ली में राजस्थान को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे । राजस्थान को इस योजना में तीन पुरस्कार मिलने जा रहे है।
पहला पुरस्कार श्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में और दूसरा और तीसरा पुरस्कार श्रेष्ठ जिलों में श्रेणी में दिया जाएगा। श्रेष्ठ जिलों में देशभर से 25 जिलों का चयन हुआ है, जिसमें राज्य के दो जिले झुन्झुनू और हनुमानगढ को पुरस्कृत किया जाएगा । झुन्झुनू को पीसीपीएनडीटी के क्रियान्वयन के लिए और हनुमानगढ को सामुदायिक भागीदारी निभाने के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा ।

More videos

See All