Signature Bridge Dispute: सांसद मनोज तिवारी से 2 घंटे तक हुई पूछताछ

सिग्नेचर ब्रिज बवाल प्रकरण में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को सांसद मनोज तिवारी से नॉर्थ एवेन्यू स्थित उनके आवास पर करीब दो घंटे तक पूछताछ की। डीसीपी क्राइम ब्रांच डॉ. जी राम गोपाल नायक पूछताछ करने के लिए खुद उनके आवास पर गए।
सिग्नेचर ब्रिज प्रकरण में न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने भाजपा के उत्तर-पूर्वी जिले के सांसद व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, मुखर्जी नगर निवासी भाजपा कार्यकर्ता बीएन झा व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता तौकीर की शिकायत पर तीन एफआइआर दर्ज की थीं। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने विस्तृत जांच के लिए तीनों मामले क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित कर दिए थे।
गत वर्ष नवंबर में क्राइम ब्रांच ने तीनों शिकायतकर्ताओं से पूछताछ करने के लिए उन्हें नोटिस भेजा था, लेकिन किसी कारण से उनसे पूछताछ नहीं की जा सकी थी। अब जाकर पहली बार क्राइम ब्रांच ने सांसद से पूछताछ की।

More videos

See All