विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा, बेनीवाल और राठौड़ के बीच हुई बहस

15वीं विधानसभा के पहले सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल कल्याण सिंह के अभिभाषण के दौरान गुरुवार को सदन में हंगामा हो गया। विधायक हनुमान बेनीवाल ने अभिभाषण के बीच में ही किसान मूंग खरीद का मामला उठाते हुए पूर्व सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इस दौरान बेनीवाल और राजेंद्र राठौड़ के बीच बहस हो गई।
इसके बाद शांति धारीवाल ने राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा हुआ मान लेने की गुजारिश विधानसभा अध्यक्ष से की, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। बाद में कल्याण सिंह विधानसभा से रवाना हो गए। इससे पहले विधानसभा के मुख्य द्वार पर ही राज्यपाल को आरएसी बटालियन ने सलामी दी। अध्यक्ष सीपी जोशी, सीएम अशोक गहलोत व संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने राज्यपाल का स्वागत किया। उन्हें सदन में प्रोसेशन (जुलूस) में ले जाया गया।

More videos

See All