सांसद निशंक बोले, बेमेल है उप्र में सपा और बसपा का गठबंधन

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने उत्तर प्रदेश में हुए सपा और बसपा के गठबंधन को बेमेल करार दिया है। उन्होंने कहा कि जो साथ नहीं बैठ सकते, उनके दिल कैसे मिल सकते हैं। मौकापरस्त होकर ये इकट्ठा हो रहे हैं और जनता इसे खूब समझती है।

राजपुर रोड स्थित एक होटल में लोस की सरकारी आश्वासनों की समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ.निशंक ने कहा कि यह भाजपा की कितनी बड़ी ताकत है कि उसके खिलाफ सभी दल इकट्ठा हो रहे हैं। ऐसे गठबंधन 'कहीं का ईट-कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा' को चरितार्थ करते हैं।

जल्द ही ये बिखर भी जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मन बना लिया है कि वह अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहती है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही गरीब और समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता की है। उनकी अगुआई में देश हर क्षेत्र में सशक्त हुआ है।

More videos

See All