पारा शिक्षकों की हड़ताल के दो माह पूरे, शिक्षा मंत्री के साथ आज तीसरी बार होगी पारा शिक्षकों की वार्ता

राज्य के हड़ताली पारा शिक्षकों के साथ 17 जनवरी को तीसरी बार शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव वार्ता करेंगी. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी ने शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता को लेकर पत्र जारी कर दिया है. शिक्षा परियोजना द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अधिकतम आठ सदस्यों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया जाता है.

वार्ता मंत्री के कार्यालय में चार बजे से होगी. ज्ञात हो कि एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ इससे पूर्व भी दो बार वार्ता हुई थी. दोनों वार्ता विफल रही थी. सरकार की ओर से अब तक पारा शिक्षकों के मानदेय में 25 फीसदी की बढ़ोतरी, आंदोलन के दौरान जिन पारा शिक्षकों की मौत हुई है उनके परिजन को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने, छत्तीसगढ़ की तर्ज पर वेतनमान देने के लिए नियमावली बनाने, आंदोलन के दौरान पारा शिक्षकों को पर जो मुकदमा हुआ है, कानूनी सलाह के बाद उसे वापस लेने का आश्वासन दिया गया है. पर पारा शिक्षक इस पर भी आंदोलन समाप्त करने को तैयार नहीं है.

More videos

See All