सीएम रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट, उत्तराखंड में बनाए जाएंगे 200 पुल

उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 200 पुल बनाने का ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया है। सीएम ने नई टिहरी में आयोजित अटल आयुष्मान योजना के शुभारंभ के मौके पर कहा कि 2022 तक वह प्रदेश में 200 नए पुल बनाएंगे, जिससे प्रदेश में कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

साथ ही, नई हवाई सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। नई टिहरी के पीआइसी मैदान में बुधवार को आयोजित अटल आयुष्मान योजना कार्यक्रम के तहत सीएम रावत ने लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए। इस दौरान सीएम ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश को मजबूत कनेक्टिविटी से जोड़ना चाहती है। इसके लिए वो इसी साल 125 पुल बनाएंगे और 75 पुल बनाने के लिए आगामी वर्षों में बजट की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह नई हवाई सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर भी सीधी सेवाएं शुरू होंगी।

More videos

See All