दिल्ली में पशु-पक्षियों के लिए खुला पहला 24x7 अस्पताल

दिल्ली के तीस हजारी में आम आदमी पार्टी सरकार ने पशु-पक्षियों के लिए 24×7 अस्पताल की शुरुआत की. दिल्ली सरकार ने हाल ही में पशु पक्षियों के लिए एक पॉलिसी बनाई थी. इसके तहत दिल्ली में 24 घण्टे सेवा देने वाले अस्पतालों का सुझाव शामिल किया गया था. तीस हजारी में पहले से मौजूद एक अस्पताल को पॉयलेट प्रोजेक्ट के तौर पर 24×7 अस्पताल में तब्दील किया गया है, जिसका बुधवार को पशुपालन मंत्री गोपाल राय ने उद्घाटन किया है.
पशुओं पक्षियों के लिए 24×7 अस्पताल लांच करने पहुंचे मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जो बोल नही पाता उनका दर्द समझना कुदरत के लिहाज से सबसे बड़ा काम है. एक लंबे समय बाद 24×7 अस्पताल खोला जा रहा है. जल्द ही सभी जिलों में इस तरह की सुविधा मिलेगी. इस बार बजट में पशु पक्षियों के विभाग के लिए ज्यादा फंड की मांग करेंगे.

More videos

See All