हर शनिवार बालसभाओं का सार्वजनिक स्थानों पर होगा आयोजन - शिक्षा राज्य मंत्री

राज्य सरकार ने विद्यालय-समुदाय भागीदारी की विशेष पहल करते हुए विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को बालसभाओं का आयोजन अब किसी सार्वजनिक स्थल पर किये जाने का निर्णय लिया है। इससे विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों, शिक्षकों के साथ ही अभिभावक और जन-समुदाय का सीधे जुड़ाव हो सकेगा। 
शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि विद्यालय-समुदाय के बीच बढ़ती दूरियों को कम करने के लिए यह विशेष पहल की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे विद्यालय के शिक्षकों का जहां अभिभावकों और आम जन से सीधा जुड़ाव हो सकेगा वहीं बच्चों की सृजनात्मक गतिविधियाॅं के सार्वजनिक प्रदर्शन से उनके सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में भी वृद्धि होगी। विद्यार्थियों की सृजनात्मक गतिविधियों के सार्वजनिक प्रदर्शन से उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। 

More videos

See All