मतदान प्रक्रिया की जानकारी पहुंचाने में वोटर अवेयरनेस फोरम महती भूमिका निभाएं

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि देश का मतदाता जब अपने मताधिकार के प्रति जागरूक होगा तभी देश का लोकतंत्र और मजबूत हो सकेगा। उन्होंने मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष पूरी हो गई है, वे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना नहीं भूले। विभाग का प्रयास है कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।

कुमार बुधवार को शासन सचिवालय परिसर में आयोजित ‘वीएएफ‘ (वोटर अवेयरनेस फोरम) के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस फोरम के तहत सभी सरकारी, गैर सरकारी, काॅर्पोरेट आफिसेज में नोडल आफिसर्स अनौपचारिक माहौल में ‘निर्वाचन प्रक्रिया‘ जैसे वोटर लिस्ट में नाम खोजना, नाम जुड़वाना और मतदान के प्रति जागरूकता लाने जैसे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम में ऐसे संस्थानों में ज्यादा से ज्यादा निर्वाचन संबंधी एक्टिविटी हों ताकि मतदाताओं की निर्वाचन प्रणाली के बारे में दिलचस्पी भी बनी रहे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 16 जनवरी से वीएएफ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आफिसों में मतदान के प्रति माहौल बनाना और कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उन्हें निर्वाचन प्रणाली से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि देश में ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं और अधिकाधिक तादात में मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें यही निर्वाचन आयोग का ध्येय भी है। 

More videos

See All