सपा-बसपा गठबंधन मुसलमानों के लिए ठगबंधन : आमिर रशादी

लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन को राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने मुसलमानों के लिए ठगबंधन करार दिया। मंगलवार को हुसैनगंज स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने सपा-बसपा के गठबंधन को मुस्लिम राजनैतिक नेतृत्व को समाप्त कर उनको गुलाम बनाने की साजिश बताया। कहा कि अगर सपा-बसपा को मुसलमानों का वोट चाहिए तो उन्हें हिस्सेदारी दें।

मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि सेक्युलरिज्म के नाम पर बने इस गठबंधन में सबसे ज्यादा अगर कोई खुद को ठगा महसूस कर रहा है तो वह मुसलमान हैं। क्योंकि दशकों से मुस्लिम समाज ने सपा-बसपा को वोट देकर सेक्युलरिज्म की बुनियाद को मजबूत किया, लेकिन इस गठबंधन से मुस्लिम दलों को दूर रखना न केवल सपा-बसपा उनके प्रति राजनैतिक दुर्भावना जाहिर कर रही है, बल्कि सामाजिक न्याय के मूल्यों के भी खिलाफ है।

सात फीसद यादव समाज के नेता अखिलेश व 11 फीसद जाटव समाज की नेता मायावती आपस में 38-38 सीटों का बंटवारा कर रहीं हैं, लेकिन 22 फीसद मुस्लिम नेताओं को शून्य हिस्सेदारी देकर मुफ्त में सिर्फ भाजपा का डर दिखाकर समाज का वोट लेना चाहती हैं।

More videos

See All