मिशन 2019: दिल्ली में जनता का भ्रम दूर करेगी बीजेपी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को नया आयाम दिया है. अब पार्टी ने ऐसे विस्तारों की टीमें बनाई हैं, जो जनता के भ्रम को दूर करना का करेंगी. दिल्ली के सभी सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए ऐसे विस्तार नियुक्त किए गए हैं. दिल्ली बीजेपी ने लोकसभा प्रभारी, लाभार्थी संयोजक, सोशल मीडिया के साथ साथ विस्तारक बनाए हैं. हर किसी के काम का बंटवारा भी कर दिया गया है. सबसे अहम बात ये है कि जिनको ये कार्य सौंपा गया है वो लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मांगेंगे.
दिल्ली के सातों लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए 7 विस्तारक बनाए गए हैं. हर विधानसभा (70) क्षेत्र के लिए 70 सह विस्तारक बनाए गए हैं, जिनका काम हर घर तक पहुंचना है. यानी मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थी के हर 10 घर पर एक कार्यकर्ता लगाया गया है, जो उनसे संवाद करेंगे और किसी और योजना में अगर वो फायदा ले सकते है वो दिलवाएंगे. इसके जरिए योजनाओं के लाभार्थियों को बीजेपी से जोड़ा जाएगा. साथ ही आशा वर्कर से लेकर एएनएम वर्कर, स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों के बारे में भी जनता को जानकारी दी जाएगी, उन्हें फायदा दिल्ली सरकार ने नहीं, बल्कि मोदी सरकार ने पहुंचाया है.

More videos

See All