बसपा की पथरिया विधायक भूली मर्यादा, मंडी कर्मी से गाली-गलौज का वीडियो वायरल

बसपा की पथरिया विधायक रमाबाई एक बार फिर विवादों में हैं। मंडी में मंडी कर्मी साथ गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हो गया है। दरअसल बसपा विधायक शनिवार को बटियागढ़ कृषि उपज में किसानों की शिकायत के बाद निरीक्षण के लिए गई थी। किसानों ने उनसे उड़द की खरीदी में सैंपलिंग और ग्रेडिंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की थी। 

निरीक्षण के वक्त विधायक रमाबाई ने आपा खो दिया और कहा कि बुलाओ .... को....  किसानों के साथ दलाली करते हो ... किसानों के कारण खा रहे। ... ..बैठाओ। ... को गाड़ी में...। 

मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि अभी तो मैंने केवल गाली दी है, अगली बार से बेईमानी करने पर मारूंगी भी। जो कर्मचारी पैसे मांग रहा था उसे पहले भी सस्पेंड किया जा चुका है। इससे पहले रमाबाई का सरकारी कर्मचारियों को धमकाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

वायरल होते ही वह भाजपा के निशाने पर आ गई हैं। उन्होंने कहा कि मंडी सुपरवाइसर ने किसानों के स्टॉक को पास कर दिया था मगर मंडी कर्मी ने दोबारा जांच की और पैसे मांगे। वीडियो वायरल होने के बाद विधायक भाजपा के निशाने पर हैं। भाजपा नेता हितेश वाजपेयी ने कहा कि अगर विधायक ही कानून को हाथ में लेंगी तो प्रशासन काम कैसे करेगा। वाजपेयी ने इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ से हस्तक्षेप की मांग की है।

More videos

See All